Vigilance

"VAW 2023 Theme – Say no to Corruption; commit to the nation / भ्रष्टाचार का विरोध करें; राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें."

"PIDPI AWARENESS VIDEO CVC".

Chief Vigilance Officer

Shri Shankar Lal Bhalotia (IP & TAFS)

Phone: 033-23553976, Fax-033-23551776,

Email: cvo@dvc.gov.in

Vigilance Officer

Shri Kuldeep Sharma

Mob: +918986874242

Email: bpsclvigilance@gmail.com

Vigilance Awareness Week 2023 Celebrated in BPSCL

PIDPI Awareness Programme-2023

Vigilance Awareness Week 2022 Celebrated in BPSCL

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के दौरान मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी का सम्बोधन

प्रिय साथियों ,

इस वर्ष CVC ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के लिए जो विषय चुना, वह है --" भ्रष्टाचार मुक्त भारत - विकसित भारत "(Corruption Free India for a developed nation).

भारत कोरोना काल से उपजी वभिन्न चुनौतियों से बेहतरीन तरीके से निपट रहा है ! बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में एक है ! भारत ब्रिटैन को पछाड़कर आज विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है ! भारत ने 5 ट्रिलियन की जीडीपी का लक्ष्य रखा है , लक्ष्य बड़ा है लेकिन ऐसा भी नहीं कि पाया न जा सके ! हम सभी के सामूहिक प्रयास से यह कठिन लक्ष्य भी तय समय में पाया जाए सकता है ! तेज गति कि अर्थव्यवस्था चाहिए तो हम सभी को भी अपने अपने लक्ष्य तेजी से हासिल करने होंगें ! तेजी से काम करने के लिए कार्य की स्पष्टता और मेहनत करने की लगन बहुत आवश्यक है ! किसी भी प्रकार की टालमटोली , कार्य को लटकाना अथवा कार्य को तय समय से पूरा न करने कि आदत डाल लेना भी भ्रष्ट आचरण का हिस्सा है ! कार्य में पारदर्शिता कार्य स्थल पर एक अच्छे वातावरण को जन्म देती है ! और कार्य को समय से निष्पादित करने का लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो जाता है ! पारदर्शिता को व्यक्तिगत व्यवहार का एक अंग बनाने में हो सकता हो हममें से अधिकतर लोग अच्छे हों परन्तु एक समूह अथवा एक कंपनी के तौर पर सभी कार्यों में पारदर्शिता लाने का लक्ष्य पूरा करना अभी भी शेष है !

बड़े लक्ष्यों को अगर हासिल करना है तो गैरजरूरी कार्यों से बचें ! अक्सर देखा गया है कि कुछ डिपार्टमेंट 3 – 4 manpower का कॉन्ट्रैक्ट फाइल प्रोसेस कर दे रहे हैं जिसमें साफ़- सफाई जैसे काम तक शामिल हैं ऐसे सभी कॉन्ट्रैक्ट्स को मिलाकर कम से कम दस manpower तक का फाइल प्रोसेस किया जा सकता है ! फाइल प्रोसेस में डिले का एक बहुत बड़ा कारण फाइल्स कि संख्या का ज्यादा होना भी है ! CVC ऐसे कामों को स्प्लिटिंग ऑफ़ सिंगल जॉब कि श्रेणी में रखता है, इसमें ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है ! ! इसलिए आप सभी वर्क्स और प्रोक्योरमेंट दोनों की CVC गाइडलाइन्स जो BPSCL कि वेबसाइट पर उपलद्ध हैं उनको रेफेर कर सकते हैं!

हम सभी को नयी टेक्नोलॉजी को अपनाने की झिझक से बाहर आना होगा अगर ऐसा करने के लिए हमारे लोगों को दुसरे प्लांट्स में किसी विजिट अथवा ट्रेनिंग कि आवश्यकता है तो उसका समुचित प्रबंध किया जाएगा ! ! ऐसी कई छोटी चीजों पर आप ध्यान देकर कंपनी के काम को तय समय सीमा के अंदर पारदर्शी तरीके से निपटा सकते हैं ! इस प्रकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं और देश को विकसित देशों कि कतार में खड़ा करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं ! सभी से अपेक्षा है कि विजिलेंस विभाग को हम सभी का सहयोग प्राप्त होता रहे तथा नीतिगत फैसलों में CVC द्वारा जारी गाइडलाइन्स का हम सभी अनुपालन भी सुनिश्चित करें, ऐसी अपेक्षा है !

अंत में मैं विजिलेंस विभाग को उनके सतर्कता संबंद्धी उद्देश्य पूर्ति के सभी प्रयासों के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ ।

धन्यवाद !

CVC circular No: 20/09/22

Vigilance Awareness Week 2022